Thursday, 21 August 2025

पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन, अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस


पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन, अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। राजस्थान के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का बुधवार देर रात निधन हो गया। 75 वर्षीय कर्नल सोनाराम को अचानक कार्डिएक अटैक आया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

कर्नल सोनाराम चौधरी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चार बार सांसद रहे। इसके अलावा वे एक बार बायतु विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी चुने गए थे। राजनीति में आने से पहले उन्होंने भारतीय सेना में कर्नल के पद पर सेवाएँ दीं और उसके बाद सार्वजनिक जीवन में कदम रखा।

चौधरी का बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र की राजनीति में विशेष दबदबा रहा। वे जमीनी स्तर पर सक्रिय नेता माने जाते थे और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों व किसानों की समस्याओं को उठाने के लिए जाने जाते थे।

परिवार की ओर से अभी अंतिम संस्कार की तारीख और स्थान की घोषणा नहीं की गई है। कर्नल सोनाराम के निधन की खबर से बाड़मेर और जैसलमेर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। समर्थक और स्थानीय लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारी कर रहे हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts