Thursday, 21 August 2025

पंचायत-निकाय चुनावों में हैंड पंप चिन्ह आवंटन की मांग को लेकर RLD प्रतिनिधिमंडल मिला चुनाव आयुक्त से


पंचायत-निकाय चुनावों में हैंड पंप चिन्ह आवंटन की मांग को लेकर RLD प्रतिनिधिमंडल मिला चुनाव आयुक्त से

जयपुर। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के नेतृत्व में बुधवार को पार्टी का बड़ा प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता और राज्य चुनाव आयोग की सचिव नलिनी कठोतिया से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आगामी पंचायत और नगर निकाय चुनावों में पार्टी को हैंड पंप चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग रखी।

प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि पंचायत और निकाय स्तर पर RLD की मजबूत पकड़ है और कार्यकर्ताओं के बीच हैंड पंप चिन्ह ही पार्टी की पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पार्टी की सार्थक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव चिह्न मिलना बेहद आवश्यक है।

अवाना ने बताया कि राज्य चुनाव आयुक्त और सचिव ने इस मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए भरोसा दिलाया कि मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग की सहमति पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को और बढ़ाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश और जिलों के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह दोसा, हरवीर सिंह सामरा, पी.एल. भूकर, रामप्रसाद चौधरी, बछराज गुर्जर, महासचिव राजपाल चौधरी, अशोक बंजारा, सुमन सिंह, सचिव नरेश जाटव, योगेश शर्मा, सुनीता, जिला अध्यक्ष संतोष फौजदार, युवा नेता सुरजीत चौधरी और अजय फौजदार सहित कई वरिष्ठ RLD कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts