जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव से मुलाकात कर चिकित्सा सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की बैठक में शामिल: डॉ. बैरवा ने दिल्ली में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर द्वारा आयोजित सोसाइटी के द्वितीय उपवेशन में भी हिस्सा लिया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री ने की। उपमुख्यमंत्री ने यहां विभागीय विषयों पर अपने विचार रखे और उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
आयुर्वेद चिकित्सा और शिक्षा सुधार पर जोर: बैठक में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को सुदृढ़ बनाने, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और अनुसंधान कार्यों को और प्रभावी बनाने के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। डॉ. बैरवा ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में आयुर्वेद को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में यह बैठक बेहद सार्थक साबित होगी।
इस अवसर पर केंद्रीय आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, वित्तीय सलाहकार अब्बास, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और सोसाइटी के सदस्य उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने की संस्थान की सराहना: डॉ. बैरवा ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “हम आशा व्यक्त करते हैं कि आयुष मंत्रालय के मार्गदर्शन में यह संस्थान आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा और राजस्थान को चिकित्सा सेवाओं व शिक्षा सुधार में अग्रणी बनाएगा।”