जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को दिल्ली से लौटने के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आगामी 1 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर दोनों नेताओं के बीच विस्तृत चर्चा हुई।
धर्मांतरण से संबंधित बिल
कोचिंग संस्थाओं को लेकर प्रस्तावित बिल
पेयजल अथॉरिटी के गठन का बिल
रणनीति यह बनाई गई कि इन तीनों बिलों को इस सत्र में पारित कराया जाए।
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इच्छा जताई कि सत्र 15 सितंबर तक चलना चाहिए, ताकि महत्वपूर्ण विधायी कार्य पूरे हो सकें। जबकि सरकार की ओर से सत्र को 12 सितंबर तक चलाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।