नई दिल्ली केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर कीटनाशक बनाने वाली कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। राजस्थान की HPM केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
यह कदम किसानों की सुरक्षा और कृषि क्षेत्र में गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। मंत्रालय ने साफ किया है कि कृषि क्षेत्र में मिलावट, मानकों का उल्लंघन और किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाली कंपनियों पर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।