Thursday, 21 August 2025

राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व कदम: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 3,200 करोड़ रुपये


राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व कदम: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 3,200 करोड़ रुपये

जयपुर। राजस्थान में शिक्षा के उन्नयन और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रदेश को 3,200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यह राशि राजस्थान में हर बच्चे को सुलभ, आधुनिक और समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य को केन्द्रीय अंश की राशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान के लिए 3,200 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए आश्वासन दिया कि इस राशि की प्रथम किस्त जल्द जारी कर दी जाएगी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा विभाग की प्रगति, नीतियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी दी।स्वीकृत राशि से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में नए कार्य एवं सुधार,विद्यालयों में निर्माण एवं मरम्मत कार्य,व्यावसायिक शिक्षा का विस्तार,आईसीटी और डिजिटल लैब की स्थापना,निपुण भारत अभियान को गतिदेना, सामुदायिक,गतिशीलता और नवाचार को बढ़ावा, समग्र शिक्षा की मॉनिटरिंग से जुड़े कार्य

इन पहलों से राजस्थान में शिक्षा का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

Previous
Next

Related Posts