Saturday, 24 May 2025

युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या, पूर्व मंगेतर इकबाल सगाई टूटने से था नाराज


युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या, पूर्व मंगेतर इकबाल सगाई टूटने से था नाराज

सवाईमाधोपुर शहर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात में 22 वर्षीय युवती शहनाज की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका पूर्व मंगेतर इकबाल पुत्र मोहम्मद आसीन निकला, जिसे पुलिस ने घटना के तुरंत बाद डिटेन कर लिया।
पुलिस के अनुसार, शहनाज कोली मोहल्ला ब्रह्मपुरी की रहने वाली थी और घटना के समय घर में अकेली थी। उसकी मां बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थीं और पिता तथा अन्य परिजन टोंक गए हुए थे। इसी बीच इकबाल ने युवती के घर में घुसकर चाकू से गला रेत दिया।
वारदात के बाद इकबाल ने खुद ही आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उपाधीक्षक उदयसिंह मीणा ने बताया कि युवती का शव कमरे में बेड पर लहूलुहान हालत में मिला। गले पर चाकू के गहरे घाव साफ दिखाई दे रहे थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इकबाल ने बताया कि वह शहनाज से सच्चा प्यार करता था, लेकिन सगाई टूटने के बाद उसे यह स्वीकार नहीं हुआ कि वह किसी और की हो। उसने कई बार शहनाज को घर से भागने के लिए दबाव डाला था, लेकिन हर बार उसने इनकार कर दिया। इसी जुनूनी प्रेम और अस्वीकृति की परिणति उसने हत्या में निकाली।
फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस नृशंस हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने घटना को महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों का चिंताजनक संकेत बताया है।

    Previous
    Next

    Related Posts