Saturday, 25 October 2025

रणथंभौर में फिर टाइगर ने किया हमला, वनकर्मी की मौत, गर्दन पर मिले बाघ के दांतों-नाखून के निशान


रणथंभौर में फिर टाइगर ने किया हमला, वनकर्मी की मौत, गर्दन पर मिले बाघ के दांतों-नाखून के निशान


    सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर हमले की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। जोन नंबर 3 के जोगीमहल नाका क्षेत्र में शुक्रवार को एक टाइगर ने वनकर्मी पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    मृतक की पहचान देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो भरतपुर निवासी थे और वर्तमान में गुढ़ा नाके पर फोरेस्टर के पद पर कार्यरत थे। हाल ही में उनका प्रमोशन रेंजर पद पर हुआ था, और जोगीमहल का अतिरिक्त कार्यभार भी उन्हें सौंपा गया था।

    बताया जा रहा है कि देवेंद्र सिंह जंगल के भीतर किसी चल रहे कार्य की निगरानी के लिए पहुंचे थे, तभी यह हादसा हुआ। अफसरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया गया। उनकी गर्दन पर बाघ के दांत और नाखून के गहरे निशान मिले हैं।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जयपुर से सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

    यह पहली घटना नहीं है—रणथंभौर क्षेत्र में टाइगर हमलों की श्रृंखला चिंता का विषय बनती जा रही है। 16 अप्रैल को त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर एक मासूम बच्ची को बाघिन ने अपना शिकार बना लिया था, जिसके बाद मार्ग नौ दिन के लिए बंद कर दिया गया था। वहीं फरवरी 2025 में भी एक व्यक्ति की टाइगर हमले में मौत हो चुकी है।

      Previous
      Next

      Related Posts