जयपुर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक तनाव के चलते राजस्थान के चार बॉर्डर जिलोंइससे पहले सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान सीमा से सटे 6 जिलों- जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों को बंद कर दिया गया है। जोधपुर जिले में कॉलेजों को भी बंद किया गया है और सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यह आदेश 8 मई से आगामी आदेश तक लागू रहेगा। सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में सीमा से सटे क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द करने और सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा जाए।
राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत और DGP यूआर साहू ने सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने हर जिले को तैयार रहने और बॉर्डर इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
6 जिलों- जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों को बंद कर दिया गया है
सीमा सुरक्षा बल (BSF) को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया।
पुलिस, होमगार्ड्स और प्रशासनिक अमले की छुट्टियां रद्द।
सभी सीमावर्ती गांवों में आपातकालीन रेस्पॉन्स प्लान तैयार रखने के निर्देश।
सभी जिलों को कहा गया है कि स्थानीय नागरिकों को पैनिक से बचाने के लिए समय-समय पर सूचना दी जाए।