Monday, 05 May 2025

भाड़ौती टोल पर खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थकों ने किया हंगामा, टोल मांगने पर केबिन में तोड़फोड़ और मारपीट


भाड़ौती टोल पर खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थकों ने किया हंगामा, टोल मांगने पर केबिन में तोड़फोड़ और मारपीट

लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर स्थित भाड़ौती टोल प्लाजा पर रविवार दोपहर खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थकों और टोलकर्मियों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट और तोड़फोड़ में तब्दील हो गया। विधायक का काफिला टोल से निकलते समय विवाद का शिकार हुआ जब टोलकर्मियों ने काफिले की अन्य गाड़ियों से टोल शुल्क मांगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक गोठवाल की गाड़ी पहले निकल चुकी थी, लेकिन पीछे चल रही गाड़ियों को टोलकर्मियों ने रोककर शुल्क मांगा। इस पर विधायक के समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने टोल बूथ के केबिन में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर मौजूद विधायक गोठवाल ने पहुंचकर बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मामला और अधिक बिगड़ गया।

हंगामे में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। टोलकर्मी रमेश मीना (30) और धर्मेंद्र राजावत (38) को गंभीर चोटें आईं, वहीं विधायक पक्ष से विधायक के भाई अर्जुनलाल गोठवाल और ड्राइवर रमेशचंद को भी चोटें पहुंचने की बात सामने आई है। सभी घायलों को सवाईमाधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मौके पर पहुंची, अभी तक FIR नहीं दर्ज
घटना की सूचना पर मलारना डूंगर थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी, बौंली थाना प्रभारी राधारमण गुप्ता सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिलहाल दोनों पक्षों से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है, हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं।

विधायक गोठवाल का बयान:
विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा, "मैं उस समय सवाईमाधोपुर में जनसुनवाई कर रहा था, तभी सूचना मिली कि टोल पर मेरे परिजनों से बदतमीजी और मारपीट हुई। जब मैं वहां समझाइश के लिए गया, तो कार्यकर्ताओं पर भी हमला किया गया। मेरे परिवार के साथ अभद्र टिप्पणी की गई।"

टोल कंपनी का पक्ष:
टोल कर्मियों ने आरोप लगाया कि विधायक समर्थकों ने रसीद कटवाने से मना किया और मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज उच्चाधिकारियों को भेज दिए गए हैं, जिनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts