Sunday, 27 April 2025

उदयपुर: परीक्षा के दौरान छात्र से मुर्गा कटवाने वाले शिक्षक मोहनलाल डोडा निलंबित


उदयपुर: परीक्षा के दौरान छात्र से मुर्गा कटवाने वाले शिक्षक मोहनलाल डोडा निलंबित
उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सावन का क्यारा में परीक्षा के दौरान 9 वीं कक्षा के छात्र से मुर्गा कटवाने वाले शिक्षक मोहनलाल डोडा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा के समय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र से मुर्गा कटवाने का कृत्य विभागीय मर्यादाओं के विपरीत है और इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। साथ ही विद्यालय में नियमित मिड डे मील संचालन में भी अनियमितताएं पाई गईं।

निलंबन आदेश के अनुसार, मोहनलाल डोडा का निलंबन काल में मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मावली, जिला उदयपुर रहेगा और उन्हें 50 प्रतिशत निर्वाह भत्ता देय होगा।

शनिवार को परीक्षा के दौरान शिक्षक मोहनलाल डोडा ने 9वीं कक्षा के छात्र राहुल कुमार पारगी को परीक्षा बीच में उठाकर विद्यालय परिसर के पास से मुर्गा लाने और उसे कटवाने का निर्देश दिया। इस घटना की तस्वीरें वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षक मुर्गा लेकर स्कूल से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों के विरोध और वायरल हुई तस्वीरों के बाद विभाग ने त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई की।

Previous
Next

Related Posts