Saturday, 19 April 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मदन राठौर, सीपी जोशी सहित विभिन्न नेताओं ने डबोक एयरपोर्ट पर किया केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पारंपरिक स्वागत


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मदन राठौर, सीपी जोशी सहित विभिन्न नेताओं ने डबोक एयरपोर्ट पर किया केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पारंपरिक स्वागत

उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार रात उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर पारंपरिक स्वागत किया। यह दौरा राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, जिसके तहत श्री शाह आगामी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री के साथ स्वागत समारोह में राज्य सरकार एवं भाजपा के कई प्रमुख नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद मदन राठौड़, सीपी जोशी, महिमा कुमारी, चुन्नीलाल गरासिया और मन्नालाल रावत सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

डबोक एयरपोर्ट पर मेवाड़ी संस्कृति की गरिमा के अनुरूप पारंपरिक स्वागत कर मुख्यमंत्री ने राज्य की अतिथि सत्कार परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्री अमित शाह का अभिनंदन किया। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Previous
Next

Related Posts