Saturday, 26 April 2025

जयपुर पहुंचे राहुल और सोनिया गांधी, दिल्ली रवाना, एयरपोर्ट पर टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा ने किया स्वागत


जयपुर पहुंचे राहुल और सोनिया गांधी, दिल्ली रवाना, एयरपोर्ट पर टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा ने किया स्वागत

जयपुर | कांग्रेस संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार रात अहमदाबाद से जयपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गर्म जोशी से स्वागत किया। सोनिया गांधी जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उनका स्वागत किया और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

हालांकि, यह दौरा औपचारिक तौर पर निजी बताया गया है, लेकिन इसे आगामी लोकसभा चुनावों और संगठनात्मक रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण राजनीतिक गतिविधि के रूप में देखा जा रहा है।

राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर पार्टी नेताओं और समर्थकों की गतिविधियां तेज हो गई हैं, और जयपुर में उनका कार्यक्रम क्या होगा, इसे लेकर पार्टी स्तर पर चर्चाएं जारी हैं।

Previous
Next

Related Posts