जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी शनिवार को एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स ऑफ इंडिया (ASMNPI) का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है। यह अधिवेशन राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे के सान्निध्य और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में संपन्न होगा।
इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में 50 वर्ष पूरे करने वाले 28 वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पत्रकारों के योगदान को याद करते हुए उन्हें सम्मान-पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल पत्रकारों के समर्पण को मान्यता देने का अवसर होगा, बल्कि यह पत्रकारिता की साख और मर्यादा के महत्व को भी रेखांकित करेगा।
कार्यक्रम में देशभर से आए लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के संपादकों और प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। इस अधिवेशन में स्मॉल और मीडियम न्यूज़ मीडिया के समक्ष आ रही वित्तीय, तकनीकी और सामाजिक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही, डिजिटल युग में छोटे प्रकाशनों की सत्ता-संगठन और बाजार के दबाव से स्वतंत्रता बनाए रखने की रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी।
राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान, प्रेस की स्वतंत्रता, सरकारी विज्ञापन नीति, ग्रामीण पत्रकारिता की स्थिति, और प्रशिक्षण-संसाधन जैसे विषयों पर सत्रों और परिचर्चाओं का आयोजन भी प्रस्तावित है।