Friday, 25 April 2025

सीएम को झंडा दिखाने पर NSUI अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में डोटासरा और टीकाराम जूली का धरना, बोले— अब हर दौरे पर दिखाएंगे काले झंडे


सीएम को झंडा दिखाने पर NSUI अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में डोटासरा और टीकाराम जूली का धरना, बोले— अब हर दौरे पर दिखाएंगे काले झंडे

सीकर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को काले झंडे दिखाने के आरोप में NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा की गिरफ्तारी ने सियासी तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई कांग्रेसी नेता डीजीपी ऑफिस पहुंच गए और धरने पर बैठ गए।

इन नेताओं ने सबसे पहले डीजीपी यूआर साहू से मुलाकात कर NSUI अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर विरोध दर्ज कराया, लेकिन जब उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, तो उन्होंने DGP ऑफिस के बाहर ही धरना शुरू कर दिया।

डोटासरा बोले- झंडा दिखा तो क्या हत्या हो गई?
डोटासरा ने वहीं से सीकर एसपी को फोन किया और फटकार लगाते हुए कहा—“ओमप्रकाश नागा कोई अपराधी नहीं है, जैसे हत्या या रेप कर दिया हो। उसने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए झंडा दिखाया था। अब सुन लो, सीएम राजस्थान में जहां भी जाएंगे, हम झंडे दिखाएंगे।”

कांग्रेस नेताओं का ऐलान
डोटासरा ने कहा कि अब सीएम भजनलाल शर्मा के हर दौरे पर कांग्रेस नेता काले झंडे लेकर खड़े होंगे।
राजेंद्र पारीक, हाकम अली, टीकाराम जूली जैसे कई वरिष्ठ नेताओं ने इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करना अपराध नहीं है।

धरने के मुख्य मुद्दे:

NSUI अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को हत्या या बलात्कार आरोपी जैसा ट्रीट किया जा रहा है
शांतिपूर्ण प्रदर्शन को लेकर राजद्रोह जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करना लोकतंत्र के खिलाफ
सरकार की इस कार्यप्रणाली के विरोध में हर मंच से विरोध दर्ज किया जाएगा

राजनीतिक संदेश:कांग्रेस इस घटनाक्रम को भाजपा सरकार की तानाशाही कार्यशैली बता रही है। डोटासरा ने कहा कि यह सरकार युवाओं की आवाज़ को दबाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने डीजीपी यूआर साहू से मुलाकात की
गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने डीजीपी यूआर साहू से मुलाकात की
Previous
Next

Related Posts