Friday, 25 April 2025

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सख्त कार्ययोजना लागू करें : डॉ. जितेन्द्र सोनी


युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सख्त कार्ययोजना लागू करें : डॉ. जितेन्द्र सोनी

जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए प्रभावी कार्ययोजना को ज़मीन पर उतारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय समिति की बैठक में अधिकारियों को मादक पदार्थों के अवैध निर्माण, भंडारण और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों और कॉलेज परिसरों के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर विशेष नजर रखी जाए। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने जैसी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

औषधि नियंत्रण विभाग ने बैठक में बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं और निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी जारी है।

डॉ. सोनी ने निर्देश दिए कि 'नशा मुक्त जयपुर' अभियान को जन आंदोलन बनाया जाए, और युवाओं को ई-शपथ के माध्यम से इस अभियान से जोड़ा जाए। उन्होंने नशामुक्ति केंद्रों की नियमित जांच के साथ ही बिना लाइसेंस के चल रहे केंद्रों को तुरंत बंद करने के निर्देश भी दिए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को ‘नवजीवन योजना’ के तहत चिन्हित नशाग्रस्त व्यक्तियों और उनके परिवारों को योजना का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि वे विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों को लेकर जागरूक करने के लिए स्कूल स्तर पर अभियान चलाएं।

बैठक में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक सतवीर सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) संतोष कुमार मीणा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, औषधि नियंत्रण, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा और वन विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts