Friday, 25 April 2025

बजट 2025-26 की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निर्देश–अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ


बजट 2025-26 की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निर्देश–अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को वर्ष 2025-26 के बजट की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजटीय घोषणाओं को तय समयसीमा में पूरा करें ताकि राजस्थान को आत्मनिर्भर, समृद्ध और अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में सार्थक परिणाम मिल सकें। मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में उन्होंने सभी प्रमुख विभागों की घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता राज्य के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। बजट 2025-26 को ‘विकास का रोडमैप’ बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं शामिल की गई हैं।

उन्होंने कहा कि ‘आयुष्मान राजस्थान’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर सेंटर और डायबिटिक क्लिनिक की स्थापना की जा रही है। साथ ही 5000 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार की स्थापना का कार्य तेज किया जाए। मुख्यमंत्री ने ‘राजीविका’ और सहकारिता विभाग के बीच बेहतर समन्वय बनाकर ‘लखपति दीदी योजना’ को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत राज्य में करोड़ों पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिया कि ग्रीन ऑडिट के माध्यम से पर्यावरणीय संतुलन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी घोषणाओं की स्पष्ट कार्ययोजना तैयार करें और नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजें। जिन विभागों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है, उन्हें सख्त चेतावनी भी दी गई।

बैठक में जल संसाधन, वित्त, वन, पर्यावरण, ग्रामीण विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्वायत्त शासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता, श्रम, पंचायतीराज और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Previous
Next

Related Posts