Friday, 25 April 2025

पहलगाम हमले से जुड़े लश्कर आतंकियों के घरों में ब्लास्ट, बांदीपोरा में मुठभेड़ जारी


पहलगाम हमले से जुड़े लश्कर आतंकियों के घरों में ब्लास्ट, बांदीपोरा में मुठभेड़ जारी

कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई और खुफिया इनपुट के आधार पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई हुई। पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों आसिफ शेख और आदिल ठोकेर के घरों में ब्लास्ट के बाद मकान पूरी तरह से तबाह हो गए। सेना के सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट त्राल और बिजबेहरा में तलाशी अभियान के दौरान हुआ।

बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को घरों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली। जैसे ही जवान सुरक्षा के लिहाज से पीछे हटे, तभी अचानक विस्फोट हो गया। दोनों मकानों के मलबे में अभी और विस्फोटक सामग्री होने की आशंका है। इन दोनों आतंकियों पर 22 अप्रैल को हुए पहलगाम टूरिस्ट फायरिंग हमले में शामिल होने का आरोप है।

वहीं, दूसरी ओर बांदीपोरा जिले के कुलनार इलाके में शुक्रवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि दो जवान घायल हुए हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की संभावना है।

इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने भी शुक्रवार सुबह LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर कई इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में अब तक 27 टूरिस्ट की मौत हो चुकी है, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था और 10 से अधिक लोग घायल हैं।

इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज़ है। एनआईए और सेना के शीर्ष अधिकारी इलाके में डटे हुए हैं और आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़े ऑपरेशन जारी हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts