जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के कुलनार इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई। यह कार्रवाई सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना मिलने के बाद शुरू हुई। सेना और पुलिस की संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई।
यह पिछले दो दिन में चौथा एनकाउंटर है, जो 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद से शुरू हुए व्यापक सुरक्षा ऑपरेशन का हिस्सा है। उस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।
पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह एलओसी के कई इलाकों में बिना उकसावे के फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। सीमावर्ती इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है और सुरक्षाबलों की तैनाती और बढ़ा दी गई है।
इस बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को बैसरन घाटी का दौरा करेंगे। वे वहां लोकल सैन्य कमांडरों से हालात की समीक्षा करेंगे और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शुक्रवार को अनंतनाग के अस्पताल में पहुंचेंगे, जहां वे पहलगाम हमले में घायल नागरिकों से मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल लेंगे। सरकार और सुरक्षाबल इस हमले को लेकर लगातार सक्रिय हैं, वहीं देशभर में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है।