Sunday, 06 July 2025

तपस्वी भवन में इस्कॉन श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का भव्य आध्यात्मिक स्वागत,की पूजा अर्चना


तपस्वी भवन में इस्कॉन श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का भव्य आध्यात्मिक स्वागत,की पूजा अर्चना

अजमेर।वैशाली नगर स्थित तपस्वी भवन रविवार सायं एक अद्वितीय आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बन गया, जब इस्कॉन श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा 2025 के अंतर्गत भगवान श्रीजगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दिव्य स्वरूपों से सुसज्जित रथ का भव्य स्वागत और पूजन समारोह श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

सनातन धर्म रक्षा संघ, अजयमेरु – राजस्थान के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि इस पुण्य अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रथ का दर्शन व पूजन कर आध्यात्मिक लाभ अर्जित किया। पूरे परिसर में हरि-नाम संकीर्तन, शंखध्वनि और “जय जगन्नाथ” के जयकारों से आध्यात्मिक वातावरण गूंज उठा।

पुष्पवर्षा, दीप पूजन, महाआरती, और वैदिक मंत्रोच्चारण की पवित्र ध्वनि ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सनातन संस्कृति की जीवंत अनुभूति प्रदान की। यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान न होकर आध्यात्मिक चेतना का उत्सव बन गया, जिसमें संत-महात्माओं, धर्माचार्यों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने सक्रिय सहभागिता कर आयोजन को गरिमा प्रदान की।

इस पावन अवसर पर उपस्थित विशिष्ट जनों में संत उत्तमदास महाराज (फलोदी वाले), एडवोकेट भगवान सिंह चौहान, देवेंद्र त्रिपाठी, विजय कुमार शर्मा, रिटायर्ड एडीशनल एसपी विक्रम सिंह राठौड़, और कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्वक भागीदारी रही। यह आयोजन धर्म, सेवा, और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर प्रकट हुआ।

Previous
Next

Related Posts