जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या आतंकवाद की पराकाष्ठा है और पूरे देश का प्रत्येक नागरिक इस कायरतापूर्ण हमले से उद्वेलित है।
राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से किए गए विभिन्न समझौतों को रद्द कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जल समझौते को रद्द करना, बाघा बॉर्डर को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश देना और आवागमन पर रोक लगाने जैसे कड़े कदम उठाकर पाकिस्तान और आतंकवादियों के मनोबल को तोड़ने का काम किया गया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि आतंकियों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाए। अब आतंकियों को सरंक्षण देने वाले भी बख्शे नहीं जाएंगे। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस जघन्य अपराध का उचित जवाब देंगे और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे।
राठौड़ ने आगे कहा कि आज पाकिस्तान की विश्वसनीयता पूरी तरह समाप्त हो गई है। पूरी दुनिया पाकिस्तान को संदेह की नजर से देख रही है। अब भारत की ओर से पाकिस्तान से कोई संवाद नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने भी प्रदेश के सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया है तथा अधिकारियों को सतर्क रहने और चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर देश की अखंडता और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी।