Saturday, 26 April 2025

बाड़मेर पुलिस का पाक नागरिकों को अल्टीमेटम: तय समय पर न लौटने पर होगी डिपोर्टेशन की कार्रवाई


बाड़मेर पुलिस का पाक नागरिकों को अल्टीमेटम: तय समय पर न लौटने पर होगी डिपोर्टेशन की कार्रवाई

पहलागाम, जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बाद केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए अहम निर्णयों की पालना अब राजस्थान में शुरू हो गई है। बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को एक प्रेस नोट जारी कर स्पष्ट किया कि लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़कर, अन्य किसी भी प्रकार के वीजा पर भारत में निवासरत पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ना अनिवार्य होगा। वहीं, मेडिकल वीजा पर आए पाक नागरिकों के लिए यह समयसीमा 29 अप्रैल 2025 तक तय की गई है।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह मीना द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि सभी पाक नागरिकों को अटारी बॉर्डर के माध्यम से वापस पाकिस्तान लौटना होगा। निर्धारित समयसीमा के बाद भारत में रहने पर उन्हें अनिवार्य रूप से डिपोर्ट किया जाएगा।

भारत सरकार के निर्देशानुसार केवल LTV धारक पाक नागरिकों को इस कार्रवाई से छूट दी गई है, जबकि अन्य सभी पाकिस्तानी नागरिकों को निर्धारित समयसीमा के भीतर भारत छोड़ना अनिवार्य है।

इसी क्रम में, जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार ने शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। एसपी नरेंद्र सिंह मीना की मौजूदगी में उन्होंने जैसिन्धर व अकली गांवों में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने ग्रामीणों से वर्तमान हालात और सुरक्षा संबंधित जानकारी ली। साथ ही अपील की कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाह सामने आए तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचना दें।

    Previous
    Next

    Related Posts