Saturday, 26 April 2025

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा — “मैं सरकार में हूं, फिर भी कहता हूं SI भर्ती रद्द होनी चाहिए


कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा — “मैं सरकार में हूं, फिर भी कहता हूं SI भर्ती रद्द होनी चाहिए

राजस्थान की बहुचर्चित एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को एक बार फिर इस परीक्षा को रद्द करने की खुलकर मांग की है। जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री मीणा ने कहा, “मैं सरकार का हिस्सा हूं, फिर भी कह रहा हूं कि यह भर्ती रद्द होनी ही चाहिए।”

डॉ. मीणा ने कहा कि इस मुद्दे पर एसओजी, पुलिस मुख्यालय, एडवोकेट जनरल और कैबिनेट सब-कमेटी सभी ने अपनी राय दी है कि यह भर्ती रद्द होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा में बड़े-बड़े अधिकारी पकड़े गए हैं, 50 से अधिक थानेदारों की गिरफ्तारी हुई है, इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि परीक्षा को निरस्त किया जाना चाहिए।

इस दौरान डॉ. मीणा ने RLP सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा 26 अप्रैल से शुरू किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने और विरोध करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, “अगर हनुमान बेनीवाल किसी मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं तो वह गलत नहीं है। लोकतंत्र में यह सब स्वीकार्य है।”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिए गए बयान पर भी मंत्री मीणा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “अगर मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने कोई अचानक आ जाए, तो क्या उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा? यह सीएम की सुरक्षा का मामला है, इसकी जांच होनी चाहिए। डोटासरा को मर्यादित भाषा में बात करनी चाहिए, वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं, उन्हें जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए।”

Previous
Next

Related Posts