राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार को जयपुर सेंट्रल जेल से डमी कैंडिडेट हरदानाराम बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्रेड सेकेंड टीचर भर्ती परीक्षा 2022 में दिनेश कुमार नामक अभ्यर्थी की जगह डमी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दी थी और पास भी हुआ। इससे पहले हरदानाराम फर्जी डिग्री लगाकर सरकारी स्कूल में पीटीआई की नौकरी हासिल करने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है।
एसओजी एडीजी वीके सिंह के अनुसार, हरदानाराम बिश्नोई (30), निवासी सियागांव, सांचौर (जालोर), वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोखावा (गुढ़ामालानी, बाड़मेर) में पीटीआई पद पर कार्यरत था। एसओजी ने पहले फेक डिग्री के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब ताजा मामले में ग्रेड सेकेंड टीचर भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर शामिल होने की पुष्टि होने पर उसे दोबारा अरेस्ट किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि 29 जनवरी 2023 को हुई परीक्षा में हरदानाराम ने दिनेश कुमार की जगह उदयपुर के बालीचा सेंटर पर परीक्षा दी थी। फोटो मिसमैच होने पर जब एसओजी ने जांच की तो असली परीक्षार्थी दिनेश नहीं, बल्कि डमी कैंडिडेट हरदानाराम था। इसके बाद एसओजी ने उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
सिर्फ यही नहीं, जांच में यह भी सामने आया कि हरदानाराम की बहन संगीता, जो जालोर में पुलिस कांस्टेबल है, वह भी एक अन्य केस में डमी कैंडिडेट बनकर ग्रेड सेकेंड परीक्षा में शामिल हुई थी। संगीता वर्तमान में सस्पेंड है और फरार चल रही है। यह मामला राज्य में बढ़ते फर्जीवाड़ों और परीक्षाओं की पारदर्शिता पर गहरे सवाल खड़े करता है।