पटना सिटी में मंगलवार तड़के एक एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़े एक संदिग्ध विकास उर्फ राजा को मार गिराया। यह मुठभेड़ तड़के करीब 4 बजे उस वक्त हुई जब पुलिस पूछताछ के लिए राजा के मालसलामी स्थित ठिकाने पर पहुंची थी। जैसे ही पुलिस टीम पहुंची, विकास ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें वह मौके पर ही ढेर हो गया।
एनकाउंटर की सूचना मिलते ही पटना सिटी के SDPO-2, SP और SSP कार्तिकेय शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और गोली के खोखे बरामद किए हैं। विकास के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए NMCH भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विकास उर्फ राजा का नाम कई संगीन मामलों में सामने आया है, जिसमें हत्याएं और अवैध हथियारों की सप्लाई शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसने ही गोपाल खेमका हत्याकांड के मुख्य शूटर उमेश यादव को हथियार मुहैया करवाया था, हालांकि SSP कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि अभी तक खेमका हत्याकांड से उसका सीधा संबंध स्थापित नहीं हुआ है।
राजा पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह एक प्रोफेशनल शूटर भी था। उसके क्रिमिनल बैकग्राउंड और नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस इस एनकाउंटर को एक बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि यह पटना के संगठित अपराध नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।