Saturday, 26 April 2025

डग कस्बे में शादी समारोह के दौरान फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और दुकानों में की तोड़फोड़-आगजनी,पुलिस तैनात


डग कस्बे में शादी समारोह के दौरान फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और दुकानों में की तोड़फोड़-आगजनी,पुलिस तैनात
डग कस्बे में फोटोग्राफर की हत्या के बाद तनाव बढ़ गया और गुस्साए लोगों ने दुकानों और मकान में आग लगा दी थी, जिला कलेक्टर अजय सिंह और एसपी ऋचा तोमर समझाइश के लिए मौके पर पहुंचे
झालावाड़ जिले के डग कस्बे में गुरुवार शाम एक शादी समारोह के दौरान दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शंभू सिंह (20 वर्ष), निवासी लहसुड़िया (डग) के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके चलते पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं। रायपुर एसएचओ बन्नालाल चौधरी भी पथराव में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए झालावाड़ रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी नीले रंग की कार में आए थे और फोटोग्राफर को पीछे से टक्कर मारी। जब शंभू मुड़ा, तो बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे डग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद सोंधिया समाज के लोग बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए और भवानीमंडी-डग मार्ग सहित कई रास्तों को जाम कर दिया। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने के बाद 15 से ज्यादा दुकानों और एक मकान में आग लगा दी गई। तनाव के चलते भवानी मंडी, गंगधार और पिड़ावा कस्बों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पुलिस ने इलाके में भारी जाप्ता तैनात कर रैपिड एक्शन फोर्स को भी लगाया है।

प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए डग के जामुनिया खेड़ा गांव के भैरूनाथ मंदिर में मृतक के परिजनों के साथ वार्ता की। वार्ता के बाद प्रशासन ने 10 सदस्यीय समिति बनाई, जिसमें कलेक्टर और एसपी भी शामिल हैं। समझौते के तहत परिजनों को मुआवजा, सरकारी नौकरी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा ने बताया कि मांग की गई है कि आरोपी के घर को गांव से हटाया जाए और मकान को ध्वस्त किया जाए। विधायक कालूराम मेघवाल ने भी परिजनों को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का वादा किया है।

फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार जब्त कर ली गई है। डग थाना सीआई पवन कुमार मीणा ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

    Previous
    Next

    Related Posts