मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से वार्ता के बाद राज्य के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निरस्त करने संबंधी केन्द्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों की तत्काल और सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन करेगी।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू, सीआईडी सुरक्षा के महानिदेशक संजय अग्रवाल, गृह विभाग की शासन उप सचिव श्रीमती सोविला माथुर, राजेश जैन, समस्त जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी जिला कलेक्टर और एसपी वर्चुअल माध्यम से भी बैठक में जुड़े।
बैठक में बताया गया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि 26 अप्रैल से सार्क वीजा और 27 अप्रैल से दीर्घकालिक वीजा, राजनयिक एवं आधिकारिक वीजा को छोड़कर पाक नागरिकों के सभी वैध वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध रहेंगे। सभी पाकिस्तानी नागरिकों का निष्कासन अटारी बॉर्डर से किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने संबंधित पुलिस अधीक्षकों और एफआरओ को निर्देश दिए कि राज्य में लम्बे समय से निवासरत पाक नागरिकों के अलावा अन्य वीजा धारकों की पहचान कर समयबद्ध तरीके से निष्कासन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले सप्ताह कानून-व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि राज्य में पूर्ण चौकसी बरती जाए, आमजन और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि रहे तथा सोशल मीडिया गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए।