जयपुर।अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस के भारत दौरा समाप्त कर अमेरिका लौटने के बाद शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एक विशेष गतिविधि देखने को मिली। अमेरिकी एयरफोर्स का विशाल C-17 ग्लोबमास्टर प्लेन अचानक जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद एयरपोर्ट पर हलचल तेज हो गई और अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
सूत्रों के अनुसार, यह विमान उपराष्ट्रपति वेंस के भारत दौरे के दौरान जयपुर लाई गई उनकी विशेष कार (जो उनकी सुरक्षा के लिए उपयोग होती है) और अन्य सुरक्षा उपकरणों को वापस अमेरिका ले जाने के लिए आया था। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार गुरुवार को ही भारत से वाशिंगटन डीसी लौट चुका है।
जयपुर में वेंस के ठहराव के दौरान सुरक्षा के लिहाज से अमेरिका से विशेष वाहन, संचार उपकरण और अन्य लॉजिस्टिक सपोर्ट सामग्री मंगवाई गई थी। इन सबको अब वापस ले जाने के लिए अमेरिकी एयरफोर्स का C-17 विमान भेजा गया।
C-17 ग्लोबमास्टर III अमेरिकी वायुसेना का सबसे भरोसेमंद और विशाल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है। इसका उपयोग सैनिकों, सैन्य वाहनों, उपकरणों, और राहत सामग्री को तेजी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है। इसे सीमित रनवे सुविधाओं वाले एयरपोर्ट पर भी ऑपरेट किया जा सकता है।
अमेरिकी विमान के उतरते ही जयपुर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए। एयरपोर्ट पर कस्टम और इमिग्रेशन अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती बढ़ा दी गई थी ताकि किसी तरह की असामान्य गतिविधि न हो। पूरी प्रक्रिया को गोपनीय तरीके से संपन्न किया गया।