जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को सीकर जिला मुख्यालय सहित नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर के बाजारों में स्वतः पूर्ण बंद देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सर्व समाज के आह्वान पर व्यापारी संगठनों ने भी समर्थन दिया, जिससे मुख्य बाजार स्वतः ही बंद रहे।
सुबह से ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता अलग-अलग दलों में बाजार बंद करवाते नजर आए। हालांकि कुछ स्थानों पर छुटपुट घटनाएं भी हुईं, लेकिन संपूर्ण बंद शांतिपूर्ण रहा। नीमकाथाना, फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ में भी बाजारों ने आतंकवादी हमले के विरोध में बंद का पूर्ण समर्थन किया।
बंद के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सीकर शहर सहित प्रमुख कस्बों के मुख्य बाजारों और चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा।सीकर में बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए। सीकर के मोहल्ला कारीगरान में भी दो पक्ष आमने-सामने हाे गए, इसके बाद बजरंग दल के 2 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
शाम को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली के बाद आतंकवाद का पुतला जलाया गया और पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंत में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई।
विश्व हिंदू परिषद ने घोषणा की कि शनिवार को सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में भी बंद रखा जाएगा, ताकि आतंकवाद के खिलाफ जनाक्रोश को व्यापक रूप से व्यक्त किया जा सके।