Saturday, 26 April 2025

भारत पर हमले की साजिश करने वालों को मिलेगा करारा जवाब: मनिंदरजीत सिंह बिट्टा


भारत पर हमले की साजिश करने वालों को मिलेगा करारा जवाब: मनिंदरजीत सिंह बिट्टा

सीकर में अखिल भारतीय आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय युवाओं को इजरायल के नागरिकों की तरह तैयार रहना चाहिए, यानी हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार रहना चाहिए।

मनिंदरजीत सिंह बिट्टा सीकर के रानोली स्थित एक प्राइवेट स्कूल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे, जहां पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों और आम लोगों को आतंकवाद से लड़ने की शपथ भी दिलाई।

उन्होंने कहा कि अब वक्त आ चुका है कि हर युवा, हर व्यापारी, हर नागरिक मौत का कफन सिर पर बांध ले। अगर भारत पर कोई मुसीबत आती है तो हर चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा।"

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहले भी भारत पर हमले किए, लेकिन अब जो घिनौनी हरकत हुई है, जिसमें बहनों के सुहाग उजाड़े गए, बच्चों को यतीम किया गया, उसका जवाब देना अनिवार्य है।"
"भारत ने उचित प्रतिक्रिया दी है — पाकिस्तान का पानी रोका, बॉर्डर बंद किया। अब हर नागरिक को प्रधानमंत्री द्वारा लिए जाने वाले किसी भी निर्णय में उनके साथ खड़ा रहना चाहिए।"
बिट्टा ने कहा कि आतंकवाद का जड़ से सफाया करना जरूरी है और इसके लिए पूरे देश को एकजुट होना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि देशभक्ति के इस संकल्प में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है।

    Previous
    Next

    Related Posts