Wednesday, 02 April 2025

पिंक सिटी प्रेस क्लब चुनाव 2025-26 के नतीजे घोषित: मुकेश मीणा अध्यक्ष, मुकेश चौधरी महासचिव निर्वाचित


पिंक सिटी प्रेस क्लब चुनाव 2025-26 के नतीजे घोषित: मुकेश मीणा अध्यक्ष, मुकेश चौधरी महासचिव निर्वाचित

पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर के 2025-26 कार्यकारिणी चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए। मतदान और मतगणना के बाद विभिन्न पदों पर विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत द्वारा जारी परिणामों के अनुसार, मुकेश कुमार मीणा ने अध्यक्ष पद, मुकेश चौधरी ने महासचिव पद, और विकास शर्मा ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की।


🏆 अध्यक्ष पद (एक पद)

क्रमउम्मीदवार का नामप्राप्त वोटपरिणाम
1श्री मुकेश कुमार मीणा410विजयी घोषित
2श्री अभय जोशी163
3श्री अमरदीप शर्मा101
4डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ 'बिल्लू बन्ना'138
5श्री रूपेन्द्र कुमार टिंकुर189

🖋️ महासचिव पद (एक पद)

क्रमउम्मीदवार का नामप्राप्त वोटपरिणाम
1श्री मुकेश चौधरी295विजयी घोषित
2श्री योगेन्द्र शर्मा ‘पंचोली’210
3श्री राजकुमार शर्मा ‘जकड़ी’287
4श्री रामेश्वर सोलंकी188

👥 उपाध्यक्ष पद (दो पद)

क्रमउम्मीदवार का नामप्राप्त वोटपरिणाम
1डॉ. मोनिका शर्मा520विजयी घोषित
2श्री परमेश्वर प्रसाद शर्मा448विजयी घोषित
3श्री पुष्पेन्द्र सिंह राजावत433

💰 कोषाध्यक्ष पद (एक पद)

क्रमउम्मीदवार का नामप्राप्त वोटपरिणाम
1श्री विकास शर्मा302विजयी घोषित
2श्री अनिल त्रिवेदी299
3श्री नमोनारायण अवस्थी234
4श्री देवेंद्र सिंह138
    Previous
    Next

    Related Posts