जयपुर: पिंक सिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव 2025 के नतीजे शनिवार देर रात घोषित कर दिए गए। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में कुल 10 पत्रकार निर्वाचित हुए, जिनमें मणिमाला शर्मा ने सर्वाधिक 211 वोट प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।
चुनाव परिणाम: कार्यकारिणी के निर्वाचित 10 सदस्य
मतगणना पूरी होने के बाद प्रेस क्लब परिसर में विजेताओं और उनके समर्थकों ने खुशी का इज़हार किया। कार्यकारिणी में इस बार महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही, जिससे क्लब के भीतर संतुलित प्रतिनिधित्व की उम्मीद जताई जा रही है।