Tuesday, 01 April 2025

नव संवत्सर 2082 के उपलक्ष्य में “हिंदू शौर्य रैली” का आयोजन, 30 मार्च को मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर होगा समापन


नव संवत्सर 2082 के उपलक्ष्य में “हिंदू शौर्य रैली” का आयोजन, 30 मार्च को मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर होगा समापन

जयपुरअखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति, राजस्थान द्वारा नव संवत्सर 2082 के शुभ अवसर पर "हिंदू शौर्य रैली" का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली 30 मार्च 2025 (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को सायं 4 बजे जयपुर के सांगा बाबा मंदिर, सांगानेर से प्रारंभ होगी और मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर समापन होगा।

रैली का मार्ग और कार्यक्रम

रैली सांगा बाबा मंदिर, सांगानेर से रवाना होकर निम्न मार्गों से होते हुए निकलेगी:

रीको पुलिया,मध्यम मार्ग, मानसरोवर,गुर्जर की थड़ी,रिद्धि सिद्धि चौराहा,गोपालपुरा मोड़ पुलिया
रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल समापन: मोती डूंगरी गणेश मंदिर

समापन कार्यक्रम में मंदिर महंत कैलाश शर्मा जी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

सांस्कृतिक जागरूकता का उद्देश्य

मीडिया संयोजक मुकेश भारद्वाज ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य भारतीय युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ना और उनमें राष्ट्रभक्ति, गौरव और आध्यात्मिक चेतना का संचार करना है।

कमलेश टाँक एवं विवेक गोयल ने बताया कि रैली में:लगभग 1000 केसरिया ध्वज से सुसज्जित दोपहिया वाहन केसरिया पगड़ी पहने हुए युवा, प्रौढ़ और महिलाएं,राम दरबार की आकर्षक झांकी,समाज के विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार: यह रैली एस.एफ.एस. कार्यालय से होते हुए मध्यम मार्ग पर एकत्रित कार्यकर्ताओं को भी रैली में जोड़ेगी।

समिति पदाधिकारियों का वक्तव्य

प्रेस वार्ता में समिति के संरक्षक मेघेन्द्र शर्मा, गिर्राज शर्मा, महेंद्र शर्मा, प्रकाश दास जी महाराज, मुकेश भारद्वाज, कमलेश टाँक, विवेक गोयल ने रैली के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रकाश दास महाराज ने कहा:“यह रैली केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सनातन संस्कारों के प्रचार और युवाओं को भारतीय मूल्यों से जोड़ने का प्रयास है।”

Previous
Next

Related Posts