Tuesday, 01 April 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति कार्यक्रम में दी श्रद्धांजलि,राणा सांगा को बताया स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक, ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की घोषणा


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति कार्यक्रम में दी श्रद्धांजलि,राणा सांगा को बताया स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक, ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की घोषणा

चित्तौड़गढ़ की वीर भूमि पर आयोजित जौहर स्मृति संस्थान श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेवाड़ के वीरों को नमन करते हुए कहा कि “स्वतंत्रता और सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है।” उन्होंने राणा सांगा के शौर्य को याद करते हुए उन्हें सनातन धर्म और मातृभूमि की रक्षा में जीवन बलिदान देने वाला योद्धा बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्तौड़गढ़ दुर्ग केवल एक किला नहीं, बल्कि भारतीय अस्मिता और सनातन संस्कृति का प्रतीक है। यह वह पावन भूमि है जहां वीर मर मिटने को सौभाग्य मानते थे। उन्होंने कहा कि आज श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ हमें त्याग और बलिदान की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प भी लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कुछ तत्वों द्वारा वीरों पर की गई आलोचनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राणा सांगा और अन्य योद्धाओं का अपमान पूरे राष्ट्र का अपमान है और ऐसे लोगों को देश से माफी मांगनी चाहिए।

ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण पर जोर

मुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए बताया कि

चित्तौड़गढ़ संग्रहालय का उन्नयन किया जा रहा है।महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को धरातल पर लाया जा रहा है।सीतामाता अभयारण्य, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर, मातृ कुण्डिया सहित स्थलों को मिलाकर ₹100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिज्म सर्किट तैयार किया जा रहा है।छतरंग मोरी रोपवे सुविधा और ₹7100 करोड़ की लागत से चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के बांधों को भरने का कार्य प्रगति पर है।लाईट एंड साउंड शो का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ‘जौहर साका स्मारिका’ का विमोचन किया और वीरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम दक, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, विधायक श्रीचंद कृपलानी, सुरेंद्र सिंह राठौड़, चंद्रभान सिंह आक्या, अर्जुन जीनगर, महंत नारायण गिरी महाराज सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts