IPL 2025 के दूसरे मुकाबले में आज दोपहर 3:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस और राजस्थान की कमान कार्यवाहक कप्तान रियान पराग के हाथों में होगी। नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के चलते शुरुआती तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।
यह मुकाबला IPL 2025 का पहला डबल हेडर मैच है। आज ही दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। सनराइजर्स और रॉयल्स की टीमों में इस सीजन काफी बदलाव हुए हैं। राजस्थान की ओर से रियान पराग 23 साल की उम्र में सबसे युवा कप्तानों में शुमार होंगे। वहीं, टीम में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस पिच पर औसत स्कोर 190-200 के बीच रहता है। पिछले सीजन SRH ने इसी मैदान पर 250+ के स्कोर तीन बार बनाए थे। तेज गर्मी के चलते बारिश की कोई संभावना नहीं है और तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 11 और राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं। इस लिहाज से हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है।
SRH के लिए: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर अहम साबित हो सकते हैं। RR के लिए: यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग और जोफ्रा आर्चर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट, अनिकेत वर्मा
राजस्थान: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़
जोफ्रा आर्चर: IPL में 2 विकेट दूर 50 विकेट से
यशस्वी जायसवाल: 3000 टी20 रन से 22 रन दूर
संजू सैमसन: RR के लिए 4000 टी20 रन से 66 रन दूर
इस मैच का सीधा प्रसारण जियोहॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दोपहर 3:30 बजे से किया जाएगा।
सर्वाधिक स्कोर: 277/3 SRH vs MI (2024)
न्यूनतम स्कोर: 80/10 DC vs SRH (2013)
सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 126 डेविड वॉर्नर vs KKR (2017)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 6/12 अल्जारी जोसेफ (MI vs SRH, 2019)