Saturday, 29 March 2025

कोटा: RPSC परीक्षा में दो आधार कार्ड के साथ महिला कैंडिडेट पकड़ी गई, पुलिस कांस्टेबल निकली आरोपी


कोटा: RPSC परीक्षा में दो आधार कार्ड के साथ महिला कैंडिडेट पकड़ी गई, पुलिस कांस्टेबल निकली आरोपी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा रविवार को आयोजित रेवेन्यू ऑफिसर ग्रेड-2 और एग्जिक्यूटिव ऑफिसर क्लास-4 की पुनर्परीक्षा के दौरान एक महिला कैंडिडेट दो अलग-अलग आधार कार्ड के साथ पकड़ी गई। यह घटना कोटा के गुमानपुरा स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल परीक्षा केंद्र की है।

महिला कैंडिडेट के पास मौजूद दोनों आधार कार्ड में नाम समान था, लेकिन आधार नंबर और जन्मतिथि अलग-अलग थे। संदेह होने पर सेंटर प्रभारी ने परीक्षा समन्वयक और कोटा के एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी को सूचना दी।

महिला कांस्टेबल निकली आरोपी

जांच में सामने आया कि संदिग्ध महिला का नाम अंजलि सिंह है, जो राजस्थान पुलिस में महिला कांस्टेबल के पद पर कोटा पुलिस लाइन में तैनात है। एडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि महिला को परीक्षा देने दी गई, लेकिन परीक्षा के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

आधार कार्ड की वैधता की जांच जारी

दो आधार कार्ड मिलने की पुष्टि के बाद दोनों दस्तावेजों की वैधता की जांच की जा रही है। एडीएम चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति को एक ही यूनिक आधार नंबर जारी किया जाता है, ऐसे में एक ही नाम पर दो अलग-अलग आधार कार्ड होना गंभीर मामला है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

डीएसपी प्रथम योगेश शर्मा ने बताया कि गुमानपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक स्तर पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के उपयोग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts