



जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अवैध गैस रिफिलिंग एवं भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शहर में संचालित खतरनाक कारोबार का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन प्रवर्तन – सतर्क नागरिक, सुरक्षित शहर” अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जिला रसद अधिकारी जयपुर प्रथम श्री प्रियव्रत सिंह चारण ने तुरंत दो विशेष सतर्कता दलों का गठन किया। इन दलों ने अलग-अलग समय पर जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान कुल 48 घरेलू गैस सिलेंडर, 3 रिफिलिंग मशीन, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे, 4 रिफिलिंग पाइप और 2 नोजल जब्त किए गए। अवैध गतिविधियों में लिप्त 2 व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।
सतर्कता दल “ए” ने गोनेर रोड स्थित बंध्या मोड़, लुनियावास क्षेत्र में छापा मारते हुए मौके पर चल रही अवैध गैस रिफिलिंग का खुलासा किया। यहां से 37 घरेलू गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रिक मोटर, 4 रिफिलिंग पाइप, 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 2 नोजल सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए। इस प्रकरण में एक व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में सतर्कता दल “बी” ने दुर्गापुरा के गायत्री नगर स्थित प्लॉट नंबर 57 पर दबिश दी, जहां से 11 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 इलेक्ट्रिक मोटर मय रिफिलिंग नोजल पाइप और 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया गया। यहां भी एक व्यक्ति को अवैध गैस रिफिलिंग में संलिप्त पाया गया, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आमजन की सुरक्षा से समझौता करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते दुर्घटनाओं को रोका जा सके।