



नई दिल्ली। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास (IAS) ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में भारत सरकार के कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कृषि क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान विशेष रूप से GRAM 2026, एग्रीस्टैक (AgriStack) और किसानों के कल्याण को और बेहतर बनाने से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने इस मुलाकात को उपयोगी बताते हुए कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय से कृषि क्षेत्र में डिजिटल नवाचार, डेटा आधारित नीतियों और किसान-केंद्रित योजनाओं को नई दिशा मिल सकती है। एग्रीस्टैक के माध्यम से किसानों के डेटा का बेहतर उपयोग कर योजनाओं की पहुंच, पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ाई जा सकती है।
बैठक में GRAM 2026 के लक्ष्यों को लेकर भी चर्चा हुई, जिसके तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने और किसानों की आय में वृद्धि पर जोर दिया गया। दोनों अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई कि तकनीक, नवाचार और नीति सुधार के जरिए किसानों के जीवन स्तर में वास्तविक सुधार लाया जा सकता है।
इस संवाद को कृषि सुधारों की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे भविष्य में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग और मजबूत होगा तथा किसानों के हित में नई योजनाओं और कार्यक्रमों को गति मिलेगी।