Thursday, 18 September 2025

जयपुर में पहली बार राष्ट्रीय कृषि एवं गौ आधारित उत्पाद मेला,गोबर से बनी खाद, गोमूत्र से बने कीटनाशक बनेंगे आकर्षण का केंद्र


जयपुर में पहली बार राष्ट्रीय कृषि एवं गौ आधारित उत्पाद मेला,गोबर से बनी खाद, गोमूत्र से बने कीटनाशक बनेंगे आकर्षण का केंद्र

जयपुर में पहली बार कृषि और गौ आधारित उत्पादों का राष्ट्रीय स्तर पर भव्य मेला आयोजित होने जा रहा है। यह मेला 26 से 28 मार्च 2025 तक पिंजरापोल गोशाला में आयोजित होगा, जिसमें देशभर से किसान, गोपालक और जैविक उत्पादों से जुड़ी संस्थाएं भाग लेंगी।

मेले के मुख्य आकर्षण:गोबर से निर्मित जैविक खाद : प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोबर आधारित उर्वरकों के उपयोग और उनके लाभों का प्रदर्शन।

गोमूत्र से बने प्राकृतिक कीटनाशक : रासायनिक मुक्त कृषि की दिशा में गौ आधारित वैकल्पिक कीटनाशकों का परिचय।

पतंजलि सहित कई प्रमुख संस्थाओं की भागीदारी : योगगुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि सहित देशभर की जैविक व गौ-उत्पाद निर्माताओं की भागीदारी।

गौ आधारित स्टार्टअप्स को मंच : नए युवा उद्यमियों को अपने नवाचार प्रस्तुत करने और नेटवर्किंग का अवसर।

किसानों और गोपालकों का सम्मान समारोह : जैविक खेती और गोसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित।

प्रदर्शनी और बिक्री केंद्र : जहां किसान सीधे जैविक उत्पादों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे।

मेले का उद्देश्य: इस मेले का उद्देश्य गौ आधारित जैविक कृषि को बढ़ावा देना, रासायनिक खेती से हो रहे नुकसान के प्रति जागरूकता लाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गौ उत्पादों की भूमिका को स्थापित करना है।

Previous
Next

Related Posts