Saturday, 29 March 2025

सनी देओल जयपुर पहुंचे ‘जाट’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने, फैंस के बीच लगाया "तेजाजी की जय" का जयकारा


सनी देओल जयपुर पहुंचे ‘जाट’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने, फैंस के बीच लगाया "तेजाजी की जय" का जयकारा

जयपुर। राजमंदिर सिनेमा हॉल आज देशभक्ति और जाट शौर्य की गर्जनाओं से गूंज उठा जब सुपरस्टार सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार अपनी आगामी फिल्म "जाट" का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे। जैसे ही तीनों कलाकार राजमंदिर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद हजारों फैंस ने ज़बरदस्त स्वागत किया। सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और ‘तेजाजी की जय’ के नारे गूंजने लगे।

फैंस की मांग पर सनी देओल ने मंच से विनीत कुमार के साथ मिलकर "तेजाजी की जय" के नारे लगाए और कहा:“मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता।”

फिल्म के दमदार डायलॉग सुनाते हुए सनी देओल ने कहा:“अब तक ढाई किलो के हाथ को नॉर्थ वालों ने देखा था, अब साउथ वाले देखेंगे।”
इसके बाद उन्होंने मंच से "हिंदुस्तान जिंदाबाद" के नारे भी लगाए, जिस पर पूरा राजमंदिर तालियों से गूंज उठा।

रणदीप हुड्डा ने सनी देओल को बताया ‘जाटों का जाट’

मंच पर मौजूद अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि इस फिल्म में कोई भी रोल मिलता, तो भी वह इस फिल्म से जुड़ना पसंद करते। उन्होंने कहा:“जाट कम्यूनिटी का एक ही जाट है और वह मेरे भाई सनी देओल हैं।”

 जयपुर से जुड़ी सनी की भावनाएं

सनी देओल ने कहा:“गदर 2 के लिए भी जयपुर आया था, तब यहां के लोगों ने बहुत प्यार दिया था। अब ‘जाट’ का ट्रेलर जयपुर से लॉन्च करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

फिल्म "जाट" में क्या है खास?

‘जाट’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें देशभक्ति, जातीय गौरव और पारिवारिक मूल्यों को प्रमुखता दी गई है। फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। ट्रेलर से यह स्पष्ट हो गया है कि फिल्म शौर्य, परंपरा और आत्मसम्मान की गूंज से भरी होगी।

राजमंदिर बना जश्न का केंद्र

राजमंदिर सिनेमा हॉल के बाहर हजारों लोगों ने फिल्म का पोस्टर हाथों में थामे रखे। कई लोग सनी देओल की ‘गदर’ स्टाइल में लुक लेकर आए थे। सनी ने भी पूरे दिल से सभी फैंस का अभिवादन किया।

Previous
Next

Related Posts