गुलाबी नगरी जयपुर ने शनिवार रात एक अविस्मरणीय संगीतमय अनुभव का साक्षी बना, जब मशहूर गायक पैपोन ने एसकेईटी कॉलेज में आयोजित भव्य कॉन्सर्ट में मंच संभाला और अपनी आवाज से 10,000 से अधिक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन बिग एफएम की पहल पर हुआ, जिसे जयपुर के लोकप्रिय हेल्थकेयर संगठन JHW (जयपुर हेल्थ वेलनेस) ने सहयोग प्रदान किया।
JHW के संस्थापक और सीईओ हिम्मत सिंह ने इस मौके पर कहा कि संगीत सबसे बेहतरीन चिकित्सा है। JHW एक हेल्थकेयर संगठन होने के साथ-साथ, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी उतना ही जरूरी मानता है। ऐसे आयोजनों के जरिए हम जयपुरवासियों के जीवन में सकारात्मकता और खुशी लाने का प्रयास कर रहे हैं।"
कॉन्सर्ट को यादगार बनाने के लिए JHW ने एक विशेष सामाजिक पहल की शुरुआत करते हुए 100 भाग्यशाली दर्शकों को मुफ्त OPD कार्ड वितरित किए। ये कार्ड JHW के आगामी हेल्थकेयर प्लान का हिस्सा हैं, जो आसान, किफायती और असीमित चिकित्सा परामर्श की सुविधा देगा।
JHW के सह-संस्थापक भूपेंद्र सिंह और आर.के. व्यास ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक संगीत कार्यक्रम नहीं था, बल्कि जीवन के उत्सव और स्वास्थ्य की साझेदारी का प्रतीक था।"
JHW का नया OPD हेल्थ प्लान, जयपुर के हर परिवार को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है, ताकि महंगे इलाज की बाधा को समाप्त किया जा सके। यह आयोजन “स्वस्थ जयपुर, खुशहाल जयपुर” के विज़न को और सशक्त करता है।
कॉन्सर्ट के दौरान पैपोन ने अपनी प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल में जो ऊर्जा भरी, वह दर्शकों के चेहरे पर स्पष्ट दिख रही थी। संगीत, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के इस अनोखे संगम ने इस शाम को वाकई में ऐतिहासिक बना दिया।