राजधानी जयपुर में एक तेज रफ्तार कॉम्पैक्ट SUV कानून व्यवस्था को चुनौती दे रही है। होली के दिन असामाजिक तत्वों ने एसीपी गांधीनगर की गाड़ी को टक्कर मार दी और रोकने पर एसीपी व गनमैन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। घटना के बाद पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी की, लेकिन बदमाश फरार हो गए।
SUV सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
गांधीनगर थाना अधिकारी आशुतोष ने बताया कि धुलंडी के दिन एसीपी नारायण बाजिया अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार SUV आई और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
जब एसीपी और उनके गनमैन ने वाहन रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
दोनों ने डिवाइडर की ओर भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी की, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे।
जयपुर के मालवीय नगर इलाके में भी इसी तरह की SUV सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। पुलिस इन दोनों मामलों को आपस में जोड़कर जांच कर रही है।
बदमाशों की तलाश जारी, पुलिस जुटा रही सबूत
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है।
SUV के नंबर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
गांधीनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
स्पेशल टीमों का गठन कर बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।