जयपुर: खंडहर से युवक और महिला का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
राजधानी के विधायकपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक खंडहरनुमा प्लॉट से युवक और महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शवों को सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) की मोर्चरी में रखवाया और जांच शुरू कर दी है। मौके से एक बैग मिला, जिसमें अजमेर से जयपुर आने का ट्रेन टिकट बरामद हुआ।
कैसे हुआ खुलासा?
- खंडहर में कचरा बीनने गए युवक ने शव देखकर आसपास के लोगों को सूचना दी।
- भीड़ जमा होने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
- एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र किए गए।
अजमेर से आए थे दोनों, बैग में कपड़े और ट्रेन टिकट मिला
- मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
- घटनास्थल से एक बैग मिला, जिसमें कपड़े और 13 मार्च का अजमेर से जयपुर आने का ट्रेन टिकट था।
- प्रारंभिक जांच में महिला शादीशुदा लग रही है।
सीसीटीवी फुटेज से तलाश जारी
पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मृतकों की पहचान व मौत के कारणों की जांच में जुटी है।