जयपुर ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित 52वीं ऑल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन 17 मार्च से 21 मार्च, 2025 तक नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राजस्थान की पुरुष एवं महिला टीमें हिस्सा लेंगी।
राजस्थान कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि राजस्थान की पुरुष एवं महिला टीमों का चयन किया गया है।
इस चैंपियनशिप में टीम इवेंट और सिंगल्स चैंपियनशिप की प्रतिस्पर्धाएं खेली जाएंगी।राजस्थान की टीमें 16 मार्च, 2025 को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
राजस्थान कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री ने कहा कि टीम पूरी तरह से तैयार है और इस बार राज्य के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीतने के लिए उत्सुक हैं।