Saturday, 15 March 2025

नई दिल्ली में 17 मार्च से होगी 52 वीं ऑल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप, राजस्थान की टीमें लेंगी भाग


नई दिल्ली में 17 मार्च से होगी 52 वीं ऑल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप, राजस्थान की टीमें लेंगी भाग

जयपुर ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित 52वीं ऑल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन 17 मार्च से 21 मार्च, 2025 तक नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राजस्थान की पुरुष एवं महिला टीमें हिस्सा लेंगी।

राजस्थान कैरम टीम के खिलाड़ियों की घोषणा

राजस्थान कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि राजस्थान की पुरुष एवं महिला टीमों का चयन किया गया है।

पुरुष टीम:शाहरुख खान,नावेद खान,मकसूद कामरी,फजल अहमद,इम्तियाज हुसैन,गौतम पंवारऔर टीम मैनेजर: पवन कुमार सेठी

महिला टीम:रजिया खान,शाइनी बागड़ी,सीमा चौहान,प्रिया चौधरी,अनीता बागड़ी,विजय लक्ष्मी चौहानऔर टीम मैनेजर: गणेश नारायण

टीम इवेंट एवं सिंगल्स स्पर्धाओं में करेंगे मुकाबला

इस चैंपियनशिप में टीम इवेंट और सिंगल्स चैंपियनशिप की प्रतिस्पर्धाएं खेली जाएंगी।राजस्थान की टीमें 16 मार्च, 2025 को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

उम्मीदें और तैयारियां

राजस्थान कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री ने कहा कि टीम पूरी तरह से तैयार है और इस बार राज्य के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीतने के लिए उत्सुक हैं।

Previous
Next

Related Posts