जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में ऑपरेशन आग के तहत पुलिस ने दो हथियारबंद युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पिस्तौल लहराते हुए डांस करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस ने मौके पर अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाने की स्पेशल टीम में तैनात कॉन्स्टेबल बाबूलाल को एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक पिस्तौल लेकर डांस करता दिखा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने आरोपी परविन्द्र सिंह की पहचान कर नारायण सिटी से उसे दबोच लिया।
पूछताछ में परविन्द्र ने खुलासा किया कि पिस्तौल उसके दोस्त अतुल सिंह की है। इसके बाद पुलिस ने अतुल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तारी के समय दोनों आरोपियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों की खरीद-फरोख्त कहां और कैसे हुई।
जयपुर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध हथियार रखने वालों और सोशल मीडिया पर क्राइम को ग्लोरिफाई करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश मानी जा रही है।