मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता स्व. कदम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले स्थित स्व. कदम सिंह के पैतृक गाँव जमालपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
अंतिम संस्कार में राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र से कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्व. कदम सिंह का जीवन प्रेरणादायक था और उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।राजनीतिक सहयोगियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्रद्धांजलि दी।
भूपेंद्र यादव के पिता स्व. कदम सिंह का शनिवार सुबह निधन हो गया था, जिससे उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर है। पूरा परिवार और भाजपा कार्यकर्ता इस दुःख की घड़ी में एकजुट हैं।