Saturday, 15 March 2025

जयपुर: सचिवालय कर्मचारी को थार चढ़ाकर मारने की कोशिश, सरकारी गाड़ी को मारी टक्कर, आरोपी फरार


जयपुर: सचिवालय कर्मचारी को थार चढ़ाकर मारने की कोशिश, सरकारी गाड़ी को मारी टक्कर, आरोपी फरार

राजधानी जयपुर में सचिवालय के एक कर्मचारी को तेज रफ्तार थार चढ़ाकर मारने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। काली थार में सवार युवकों और लड़कियों ने बैक गियर में कर्मचारी को कुचलने की कोशिश की और फिर सरकारी गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थार में सवार युवकों ने मचाया आतंक

अशोक नगर थाना पुलिस के अनुसार, जमवारामगढ़ के रानियावास निवासी मूलचंद शर्मा (50) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।

  • मूलचंद सचिवालय के निर्वाचन विभाग में सरकारी गाड़ी (इनोवा) के ड्राइवर के पद पर तैनात हैं।
  • बुधवार रात करीब 9 बजे, जब वह सेंट्रल पार्क के पास सर्विस रोड पर खड़े थे, तभी स्टेच्यू सर्किल की ओर से तेज रफ्तार में एक काली थार स्टंट करते हुए निकली।
  • मूलचंद ने थार की स्पीड देखकर टोक दिया, जिस पर थार सवार युवकों ने आगे जाकर गाड़ी रोकी और वापस बैक गियर में रफ्तार से लेकर कर्मचारी को कुचलने की कोशिश की।
  • सचिवालय कर्मचारी उछलकर दूसरी साइड गिर गए, जिससे उनकी जान बच गई।

सरकारी गाड़ी को टक्कर मारकर फरार

  • थार सवारों ने फिर बैक गियर में आकर सरकारी गाड़ी (इनोवा) को जोरदार टक्कर मारी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
  • आरोपियों ने पीछा करने पर फिर से कुचलने की कोशिश की और स्टेच्यू सर्किल की तरफ फरार हो गए।
  • थार में 2-3 लड़कियां और 2-3 लड़के मौजूद थे, जो शोर मचा रहे थे।

पुलिस ने की नाकाबंदी, लेकिन आरोपी फरार

  • अशोक नगर थाने में पीड़ित ने थार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
  • SI घनश्याम मामले की जांच कर रहे हैं।
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपी अब तक फरार हैं।
  • CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
    Previous
    Next

    Related Posts