राजस्थान के कोटा जिले की जवाहर नगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के एक सदस्य गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर एक कार बरामद की है। आरोपी महावीर नगर, जवाहर नगर, बोरखेड़ा में 12 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका था। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी इस गैंग ने कई वारदातें की हैं।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
गौरव शर्मा (गोकलपुर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली) को पुलिस ने लालसोट-जयपुर रोड से गिरफ्तार किया।
कोटा पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि दिसंबर 2024 से शहर में लगातार एटीएम ठगी की शिकायतें मिल रही थीं।
कोटा कोचिंग हब होने के कारण यहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रहते हैं, जिनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस गैंग को पकड़ना बेहद जरूरी था।
पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और पीछा करते हुए लालसोट रोड पर वाहन रुकवाया।
गाड़ी में सवार अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन गौरव शर्मा को पकड़ लिया गया।
कैसे करता था गैंग ठगी?
गैंग पहले वारदात के लिए रूट तय करती थी।
एटीएम के आसपास रेकी कर सही मौके की तलाश करती थी।
तीन सदस्य एटीएम के अंदर जाते और एक शख्स पैसे निकाल रहे व्यक्ति के पीछे खड़ा होकर उसका पिन देखता।
दूसरा सदस्य उसे बातचीत में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लेता।
इसके बाद अलग एटीएम से पैसे निकालकर ठगी करते थे।
कई राज्यों में कर चुके हैं वारदात
गैंग ने दिल्ली, जयपुर, कोटा, बारां, धौलपुर, ग्वालियर, विदिशा, उज्जैन, मंदसौर, इंदौर और मुरैना सहित कई शहरों में लोगों को ठगा है।