जैसलमेर के सम थाना क्षेत्र के एक रिसोर्ट में मारपीट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पर्यटकों और रिसोर्ट कर्मचारियों के बीच झगड़ा होते हुए देखा गया। घटना होली के अगले दिन शुक्रवार की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सम थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
खाने को लेकर हुआ विवाद
सम थाना प्रभारी सुरजा राम ने बताया कि शुक्रवार को गुजरात से आए 18 पर्यटकों का एक ग्रुप डेजर्ट हेरिटेज रिसोर्ट में ठहरा था। चेक-इन का समय शाम का था, जबकि पर्यटकों ने दोपहर में ही लंच की मांग की। रिसोर्ट संचालकों ने यह कहकर मना कर दिया कि उनके पैकेज में लंच शामिल नहीं है। इसके बाद पर्यटकों ने शराब की मांग की, जो रिसोर्ट के वेटर ने बाहर से लाकर दी।
शराब के नशे में पर्यटकों ने जबरदस्ती खाना मांगा, लेकिन इंकार करने पर झगड़ा शुरू हो गया। वेटर और पर्यटकों के बीच पहले बहसबाजी हुई, फिर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। वेटर की चीख-पुकार सुनकर रिसोर्ट के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे और पर्यटकों को पीटना शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर शांत करवाने की कोशिश की।
वीडियो वायरल होने के बाद हुई गिरफ्तारी
घटना के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था, लेकिन शनिवार को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया। सम थाना पुलिस ने रिसोर्ट के कर्मचारियों और पर्यटकों सहित सात लोगों को धारा 170 (शांति भंग) के तहत गिरफ्तार किया।
पुलिस ने रसाला खां पुत्र मीर खां (20) निवासी कच्छी, जब्बार खां पुत्र गफूर खां निवासी कूडिया की बस्ती, अता मोहम्मद पुत्र अली खां निवासी कूडिया की बस्ती, लुणे खां पुत्र बुगल खां (27) निवासी कूडिया की बस्ती, धीरसिंह पुत्र मोहनसिंह निवासी जालोर, मदनराम पुत्र आसुराम निवासी सांकरणा हाल सम और प्रवीन कुमार पुत्र बृजभान निवासी नेवी चाली को सावरमती, अहमदाबाद, गुजरात से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि जैसलमेर में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। जिला पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की आगे की जांच जारी है।