Tuesday, 13 May 2025

IPL 2025: जयपुर को मिली 3 मैचों की मेजबानी, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल


IPL 2025: जयपुर को मिली 3 मैचों की मेजबानी, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है, और इस बार जयपुर के क्रिकेट प्रेमियों को एक नहीं, पूरे तीन मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहले जारी शेड्यूल में सिर्फ एक मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन नए कार्यक्रम में तीन बड़े मैचों की मेजबानी जयपुर को सौंपी गई है।

पहला मुकाबला अब 18 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा, जो पहले 16 मई को होना तय था। दूसरा मैच 24 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। वहीं तीसरा मुकाबला 26 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

खास बात यह है कि पंजाब किंग्स के दो होम मैच भी अब जयपुर में ही होंगे, जिससे यह शहर IPL के अंतिम चरण में एक महत्वपूर्ण वेन्यू बन गया है। सवाई मानसिंह स्टेडियम को दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बावजूद BCCI ने राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल और जयपुर प्रशासन पर भरोसा जताते हुए यह फैसला किया है।

यह निर्णय न केवल राजस्थान के क्रिकेटप्रेमियों के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह भी साबित करता है कि जयपुर एक सुरक्षित और पसंदीदा स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन बन चुका है। अब जयपुरवासी एक ही सीजन में IPL के तीन हाई-प्रोफाइल मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे।

Previous
Next

Related Posts